उधारी से परेशान रायपुर का कपड़ा कारोबारी लापता…

रायपुर,27 जुलाई: रायपुर में एक कपड़ा कारोबारी लापता हो गया।  अजय थौरानी राजेन्द्र नगर इलाके से सोमवार शाम से लापता है। स्‍वजनों के मुताबिक मार्केट के उधारी से कारोबारी अजय परेशान था। कारोबारी के दोनों मोबाइल नंबर बंद हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम कारोबारी का एक्टिवा कुम्हारी पुल पर मिला है। परिजनों ने कारोबारी के लापता होने की शिकायत थाने में की है। राजेन्द्र नगर थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज है। कारोबारी की तलाश जारी है।

You may have missed