छत्तीसगढ़ में एक बार फिर दो समुदायों में विवाद,पुलिस ने किया लाठी चार्ज, विरोध में नगर बंद…

सुकमा , 29 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चौक का नाम बदलने को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार को जमकर विवाद हो गया। वही इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन कुछ लोग नहीं माने। इस पर पुलिस को एक-दो लोगों पर लाठी चलानी पड़ी। वहीं इसके चलते दूसरे दिन मंगलवार को जिला बंद रहा।
बता दे कि हिंदू राष्ट्र का बैनर लगाने को लेकर सोमवार की रात को मुस्लिम समाज ने आपत्ति दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि भगवान राम का पोस्टर लगा दें लेकिन ऐसे पोस्टर या बैनर ना लगाएं। इसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया फिर श्रीराम भगवान का बैनर लगाकर विवाद खत्म कर दिया गया। इसके बाद फिर रात में ही वार्ड क्रमांक 2 में श्रीराम नगर के नाम पर मुस्लिम समाज ने आपत्ति दर्ज करवाई।
उनका कहना था कि ये सालों से रूमी नगर व मस्तानपारा है, लेकिन अभी नाम बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हुआ। जिसके बाद पुलिस मौकेपर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश की। अंत में पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ा और भीड़ को खदेड़ने के लिए एक-दो लोगांे पर लाठी चलानी पड़ी। दूसरे दिन इसके विरोध में जिला बंद रहा। व्यापारिक प्रतिष्ठाने बंद रही और दिनभर काली मंदिर के प्रांगण में बैठक चलती रही। दोपहर 3 बजे सर्व हिंदू संगठन, भाजपा व हिंदू परिषद की ओर से राज्यपाल व कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

You may have missed