जगदलपुर/ आड़ावाल क्षेत्र के ओरना कैम्प में अपने ही पिता पर जानलेवा हमले करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह करीबन 8 से 9 बजे के बीच ओरना कैम्प निवासी पिता और पुत्र के बीच पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान पिता ने अपने बेटे को सड़क पर फटकार लगाने लगा जिससे चलते गुस्से से आगबबूला हो कर पुत्र ने अपने ही पिता पर टंगिया से प्रहार कर दिया।
इस हमले में पिता बुरी तरह से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पतासाजी करते हुए पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए धर दबोचा है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल टँगीयां को भी जप्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।