CGMSC में 10 साल बाद सीधी भर्ती, विभिन्न पदों के लिए जल्द होगा विज्ञापन…

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की दवा और उपकरण क्रेता कंपनी, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन (CGMSC) में करीब दस साल बाद सीधी भर्तियां की जाएंगी। राज्य सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सोमवार को मंजूरी दी है।

इन भर्तियों में मैनेजमेंट, अकाउंट, इंजीनियरिंग और आईटी विभाग के विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।

ये सभी विभिन्न पद संविदा आधार पर भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन के अंतर्गत सात विभागीय कार्यालयों में कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इन कार्यालयों में प्रधान कार्यालय, गोदाम डिवीजन, उपकरण डिवीजन, निर्माण विभाग, वित्त विभाग, स्थापना विभाग और आईटी विभाग शामिल हैं।

इनमें से 33 पद संविदा के जरिए और 14 पद प्रमोशन के आधार पर भरे जाएंगे। सीजीएमएससी की एमडी, आईएएस पद्ममिनी भोई साहू ने बताया कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

इन पदों में स्टोर और पूर्ति अधिकारी, निविदा और खरीद अधिकारी, सहायक प्रबंधक (ड्रग स्टोर), सहायक अभियंता, उप अभियंता, सहायक लेखाधिकारी, प्रशासनिक प्रबंधक, मानव संसाधन अधिकारी जैसे पद शामिल हैं।