धमतरी: सराफा दुकान में फायरिंग, व्यापारी और बेटी घायल — व्यापारियों ने दी 12 घंटे की चेतावनी
लूट की नीयत से हमला: नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर मचाई दहशत
धमतरी शहर के पावर हाउस के सामने स्थित बरड़िया आभूषण दुकान में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे सनसनीखेज वारदात हुई। दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दुकान का शटर उठाकर अंदर घुसते ही सराफा व्यापारी भंवरलाल बरड़िया (56) पर बंदूक की बट से हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े।
बेटी पर फायरिंग, छर्रे लगे पैर में
पिता की आवाज सुनकर दौड़ती हुई बेटी नैना बरड़िया (25) दुकान में पहुंची, तभी बदमाशों ने गोली चला दी। गोली के छर्रे नैना के पैर को छूते हुए निकल गए। दोनों को गंभीर अवस्था में बठेना अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
CCTV खंगाल रही पुलिस, शहर में 15 जगह नाकेबंदी
वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है। दुकान के भीतर कैमरे लगे हैं जिनकी रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। शहर की सीमाओं पर 15 नाकेबंदी प्वाइंट बनाए गए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
पुलिस का बयान: हरसंभव प्रयास जारी
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि घटना के बाद कोतवाली टीआई राजेश मरई सहित पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। प्रारंभिक जांच में लूट की नीयत से हमला सामने आया है। पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है।
व्यापारी समाज में आक्रोश, बंद की चेतावनी
सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष ललित बरड़िया ने कहा कि घटना के बाद व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है कि बदमाशों की गिरफ्तारी हो। 14 मई को व्यापारी एसपी से मुलाकात करेंगे। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धमतरी बंद का ऐलान किया जा सकता है।
फायरिंग से अफरा-तफरी, कानून व्यवस्था पर सवाल
शहर में हुई इस वारदात से आम लोग और व्यापारी स्तब्ध हैं। पुराना नेशनल हाईवे किनारे हुई इस घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई। कानून व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े हो रहे हैं।
