सीजफायर पर DGMO की बातचीत का समय बदला, बॉर्डर पर हालात सामान्य, जयपुर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सीजफायर को लेकर दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बातचीत का समय बदल दिया गया है। यह बातचीत अब दोपहर 12 बजे की बजाय शाम को हो सकती है। हालांकि, DGMO की प्रेस ब्रीफिंग पहले से तय समय दोपहर 2:30 बजे ही होगी।
भारतीय सेना ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि बीती रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी तरह शांति रही और कोई भी अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई। राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में 11 मई से हालात सामान्य हो गए हैं। बाजार खुलने लगे हैं और आम जनजीवन सामान्य गति पकड़ रहा है।
इसी बीच जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। मेल के जरिए स्पोर्ट्स काउंसिल को धमकी दी गई थी। स्टेडियम को तुरंत खाली कराया गया और बम-डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच अभियान शुरू कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 7 मई को शुरू हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से अब तक पाकिस्तान की गोलाबारी में भारतीय सेना के 5 जवान और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 से अधिक घायल हुए हैं। इसके अलावा 27 नागरिकों की भी जान जा चुकी है।
10 मई को आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए BSF कॉन्स्टेबल दीपक चिंगाखम को जम्मू में श्रद्धांजलि दी गई।
राजस्थान के जैसलमेर में मिले एक अनएक्सप्लोडेड ऑर्डिनेंस (UXO) को बम निरोधक दस्ते द्वारा सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया। इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे से UXO हटाया गया। सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि पूरी कश्मीर घाटी में कोई भी UXO शेष न रह जाए, इसके लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

