उत्तरप्रदेश, 26 दिसंबर 2022 : मथुरा के कथावाचक देवकीनंदन महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें सऊदी अरब के नंबर से कॉल आई और दूसरी तरफ बात कर रहे शख्स ने उन्हें बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी। देवकीनंदन महाराज ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
महाराष्ट्र के खारघर में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज को सऊदी अरब से मोबाइल पर कॉल के माध्यम से भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बम से उड़ाकर मारने और चौक पर ज़िंदा जला देने की धमकी दी गई है। देवकी नंदन ठाकुर का ये भी आरोप है की फ़ोन पर धमकी देने वाले शख़्स ने मुसलमानों से दूर रहने की भी नसीहत दी है। उन्होनें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक्शन लेने की अपील की है।
देवकीनंदन को इस प्रकार की जान से मारने की धमकियां पूर्व में भी मिलती रही हैं। फ़िलहाल मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देवकी नंदन ठाकुर की एफ़आईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। और सुरक्षा में बढ़ा दी है। देवकी नंदन ठाकुर ने महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की पुलिस में हमारी सुरक्षा के मामले को गंभीरता से लिया है और कथा पंडाल की और मेरी सुरक्षा बढ़ा दी है।