कोरबा में तेज़ी से हो रहा है विकास, मंत्री लखन लाल देवांगन ने रखी 1.11 करोड़ के 12 विकास कार्यों की आधारशिला

कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़ हो गई है। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर में 1.11 करोड़ रुपये के 12 विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने शिलापट्टिका का अनावरण कर इन कार्यों की आधारशिला रखी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरबा के सभी वार्डों को सुविधाओं से लैस और समस्याओं से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक साल में ही सरकार ने वार्डों में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की शुरुआत कर दी है और आने वाले चार वर्षों में इन कार्यों को गति देने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य तेज़ी से कोरबा का विकास करना है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद से ही सरकार का ध्यान वार्डों और मोहल्लों के विकास पर है। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि हर गली को अगले पांच साल में पक्की किया जाएगा, साथ ही नालियों और बिजली के खंभों का भी निर्माण किया जाएगा।

 

मंत्री देवांगन ने कहा कि वार्ड क्रमांक 32 के रिसदी क्षेत्र में कुछ वर्ष पहले एक आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो गया था, जिसके बाद से ही स्थानीय लोग नए आंगनबाड़ी भवन की मांग कर रहे थे। सरकार ने उनकी मांग को सुनते हुए तीन नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की स्वीकृति दे दी है।

भूमिपूजन कार्यक्रम में महिलाओं ने मंत्री देवांगन का स्वागत करते हुए आभार जताया और कहा कि लंबे समय से जिन कार्यों की मांग की जा रही थी, वे अब जाकर पूरी हो रही हैं।मंत्री ने जिन कार्यों की आधारशिला रखी, उनमें वार्ड क्रमांक 29 पोड़ीबहार में सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 31 दादर बांसवाड़ी में सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 31 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्रमांक 32 सतनाम नगर बस्ती में सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती में सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर, रिश्दी और अन्य क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक भवन शामिल हैं। इन कार्यों की कुल लागत 1.11 करोड़ रुपये है।कार्यक्रम में पार्षद अजय गोंड, नारायण दास महंत, सुकुंदी यादव, पीलूराम साहू, सुमन सोनी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।