गाजा में इजराइली हमले से तबाही, स्कूल पर बमबारी, बच्चों समेत 25 की मौत
रविवार देर रात इजराइल ने गाजा के विभिन्न इलाकों में भारी हवाई हमले किए। इन हमलों में एक किंडरगार्टन स्कूल को भी निशाना बनाया गया, जिसे शरणार्थी शिविर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। हमले में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें रेड क्रॉस के दो कार्यकर्ता, एक पत्रकार और कई बच्चे शामिल हैं।
स्कूल में आग लगने से कई लोग जिंदा जल गए।
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हमला उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में लोग स्कूल में शरण लिए हुए थे। स्कूल में लगी आग ने हालात और भी भयावह बना दिए।
सोमवार तक 50 से ज्यादा मौतें:
इजराइली हमलों में सोमवार को गाजा में मरने वालों की संख्या 50 से अधिक हो चुकी है। तीन दिन पहले हुए एक हमले में महिला डॉक्टर अल-नज्जर के 9 बच्चों की मौत हो गई थी। बच्चों की उम्र 7 महीने से 12 साल के बीच थी। उनका एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है जबकि पति की हालत भी नाजुक है।


23 मई से 670 से अधिक हमास ठिकानों पर हमला:
इजराइली सेना के अनुसार, 14 से 20 मई के बीच गाजा में 670 से ज्यादा हमास के ठिकानों पर हमले किए गए। इस दौरान करीब 512 लोग मारे गए थे।
गाजा का बड़ा हिस्सा इजराइल के कब्जे में:
गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार, इजराइल ने गाजा पट्टी के करीब 77% हिस्से पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। बयान में कहा गया कि इजराइली सेना ने बफर जोन, सुरक्षा कॉरिडोर और भारी गोलीबारी के जरिए गाजा को उत्तर और दक्षिण हिस्सों में विभाजित कर दिया है।
नेत्जारिम कॉरिडोर से गाजा दो भागों में बंटा:
इजराइली सेना ने गाजा को नेत्जारिम कॉरिडोर के जरिए दो भागों में बांट दिया है। इससे फलस्तीनी नागरिकों की आवाजाही लगभग असंभव हो गई है। कई घनी आबादी वाले इलाके जैसे राफा और गाजा सिटी को ‘नो-गो जोन’ घोषित कर दिया गया है, जिससे लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं।
गाजा का 70% बुनियादी ढांचा नष्ट, 85% आबादी बेघर:
गाजा मीडिया कार्यालय का दावा है कि इलाके का 70% बुनियादी ढांचा तबाह हो चुका है। करीब 19 लाख लोग—जो कुल आबादी का 85% हैं—अपने घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।
इजराइल पर ‘नरसंहार’ और ‘नस्लीय सफाई’ का आरोप:
गाजा प्रशासन का आरोप है कि इजराइल जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बना रहा है और सहायता रोककर मानवीय संकट को बढ़ा रहा है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।


इजराइल का जवाब: हमास को जड़ से मिटाएंगे
इजराइली अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका अभियान हमास जैसे आतंकी संगठन को खत्म करने के लिए है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि जब तक हमास पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध के बाद गाजा पर इजराइली सेना का पूर्ण नियंत्रण रहेगा।
गंभीर मानवीय संकट: 96% बच्चे कुपोषण के शिकार
यूनिसेफ और विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने चेतावनी दी है कि गाजा में बच्चों की हालत भयावह है। 96% बच्चे कुपोषण के शिकार हैं और अकाल का खतरा मंडरा रहा है।
एक सप्ताह में 500+ मौतें, अब तक 55,000 फलस्तीनी मारे गए
बीते एक सप्ताह (19 से 25 मई 2025) में गाजा में 500 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। अकेले शनिवार और रविवार को 182 लोगों की जान गई।
7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 55,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
