डिप्टी सीएम विजय शर्मा का मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर तीखा प्रहार — कहा, “सनातन संस्कृति का अपमान करने वालों को जनता नकार देगी”
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राज्य दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “महज राजनीतिक औपचारिकता” करार देते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ को कोई व्यावहारिक लाभ नहीं मिलने वाला।
“हिंदू संस्कृति का बार-बार अपमान कर रहे खड़गे”
गृह मंत्री विजय शर्मा ने खड़गे पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा,
“मल्लिकार्जुन खड़गे जिस प्रकार से बार-बार सनातन परंपराओं और हिंदू संस्कृति का अपमान करते हैं, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि यह उनकी विचारधारा में भारतीय आस्था और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति घृणा को दर्शाता है। ऐसे नेता जिनका झुकाव सनातन विरोधी मानसिकता की ओर है, उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत नहीं होगा।”
“कांग्रेस की राजनीति अब सिर्फ विभाजन और आस्था के अपमान तक सीमित”
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सामाजिक विभाजन और आस्था के अपमान पर आधारित राजनीति कर रही है।
“मल्लिकार्जुन खड़गे का हर बयान यह साबित करता है कि कांग्रेस की प्राथमिकता ना विकास है, ना ही संस्कृति—बल्कि केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर वोट बैंक साधना है।”
“छत्तीसगढ़ की जनता अब भाषण नहीं, परिणाम चाहती है”
गृह मंत्री ने जनता की समझ पर विश्वास जताते हुए कहा,
“छत्तीसगढ़ की जनता अब सिर्फ भाषणबाजी पर नहीं, काम और नतीजों पर भरोसा करती है। खड़गे का दौरा न कोई उम्मीद लेकर आया है, न कोई समाधान। राज्य सरकार कानून-व्यवस्था, विकास, सुरक्षा और संस्कृति को प्राथमिकता दे रही है।”
“सनातन संस्कृति के विरोधियों को जनता जवाब देगी”
शर्मा ने कहा,
“हमारा प्रदेश सनातन संस्कृति की गहराई से जुड़ा हुआ है। जो भी नेता इसका अपमान करेगा, जनता उसे नकार देगी। खड़गे की विचारधारा को प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है और वक्त आने पर उसका जवाब भी देगी।”
यह बयान प्रदेश की राजनीतिक हलचलों को और गरमा गया है। खड़गे के दौरे को लेकर अब सभी की निगाहें कांग्रेस की प्रतिक्रिया और रणनीति पर टिकी हैं।
