उप मुख्यमंत्री ने भेंड़रा खपरी में मिनीमाता की प्रतिमा का अनावरण किया, कहा- सामाजिक न्याय, समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए आजीवन लड़ीं

बालोद। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बालोद जिले के ग्राम भेंड़रा खपरी (ब) में छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही क्षेत्र के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। श्री साव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, मिनीमाता जी ने समाज में जनजागरूकता लाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने समाज को शिक्षित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एक मजबूत समाज के निर्माण के लिए सामाजिक न्याय और समानता की बात कही। उनका मानना था कि जब तक महिलाएं सशक्त नहीं होंगी, समाज प्रगति नहीं कर सकता।

श्री साव ने कहा कि, मिनी माता जी का पूरा जीवन संघर्ष और जनता के सेवा में बीता है। ऐसे महापुरुष से सीख लेने की आवश्यकता है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, जिस समय आधी आबादी को घर से निकलने की इजाजत नहीं थी, उस समय उन्होंने लोकसभा में सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाई। उनके जीवन संघर्ष से लोगों की मदद के लिए खड़ा होने की प्रेरणा मिलती है। ऐसे ममतामयी मिनी माता की प्रतिमा अनावरण का सौभाग्य मिला है। समारोह को सांसद श्री भोजराज नाग जी एवं विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा जी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर श्री संदीप जोशी जी, श्री मालती जोशी जी, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशिला साहू जी, श्री सतीश साहू जी, श्री दयाराम साहू जी, श्रीमती माधुरी कैवर्त्य जी, श्री चेतन देशमुख जी, श्री वीरेंद्र साहू जी, डॉ राजेंद्र राय जी, श्री प्रमोद जैन जी, श्रीमती तारिणी चंद्राकर जी, श्री पुरुषोत्तम चंद्राकर जी, श्रीमती क्रांति सोनी जी, श्री नीतीश सोनी जी, श्री पवन साहू जी, श्री मदनलाल साहू जी, श्री सुशांत बारले जी, समाज के सम्मानित सदस्य एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *