पदवृद्धि की मांग को लेकर जारी हैं शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन

रायपुर , 27 अगस्त 2022 : 31 मार्च 2019 में विज्ञापित 14580 शिक्षक भर्ती में व्याख्याता,शिक्षक और सहायक शिक्षक(हिंदी और अंग्रेजी माध्यम) के पद सम्मिलित रूप से निकाले गए थे,जिसमे सहायक शिक्षक के E संवर्ग में 2020 पद व T संवर्ग में 1980 पद निकाले गए थे।
लेकिन मार्च 2019 से लेकर अभी तक यह भर्ती प्रचलित है,मतलब साढ़े तीन वर्ष गुजर चुके है,इस बीच कोविड19 और कोर्ट याचिकाओं के कारण भर्ती प्रक्रिया की अवधि लम्बी हुई जिसके,इस अवधि में कई नियमों में परिवर्तन हुआ जिसके कारण हम डीएड धारियों को हानि हुई हैं।
बीएड को सहायक शिक्षक में मान्यता दिया गया। NOIS को 2021 से मान्यता दिया गया। TET को आजीवन पात्र कर दिया गया जिसकी पात्रता अवधि 7 वर्षो तक होती थी।
अधिक उम्र वाले सम्मिलित हैं जिनके प्राप्तांक(जनरल ओबीसी एससी कैटेगरी में) 72+, से 65+ हैं, जिन्हे नयी भर्ती में मौका मिलना मुश्किल है। साढे तीन वर्षों से हम उम्मीद लगाकर बैठे हैं, हमारे परिवार वाले उम्मीद लगा कर बैठे हैं।
इस वेदना को लेकर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला से उपस्थित मई और अगस्त में सत्यापन करा चुके, प्रोविजनल धारी अभ्यर्थियों सहित उच्चतम अंक प्राप्त कर अहर्ताएं रखने वाले सभी अभ्यर्थी सहायक शिक्षक विज्ञान में पदों की वृद्धि को लेकर 25 अगस्त से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

 

 

You may have missed