बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में साल 2018 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती के रिजल्ट को जारी करने की मांग को लेकर भ्यर्थियों ने आज कैंडल मार्च निकाला। सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर अभ्यर्थियों ने आज जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सरकार से अपील की।
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि, सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को 6 वर्ष पूरे होने वाले है, इस भर्ती की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं निकलने की वजह से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है।
अभ्यर्थियों द्वारा लगातार रिजल्ट जारी करने की मांग की गई है इसके लिए अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका भी लगाई थी इसके बाद माननीय न्यायालय ने रिजल्ट निकलवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किया था, जिसकी प्रक्रिया 5 जनवरी 2024 तक पूरी की जानी है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों में भर्ती के लिए अगस्त 2018 को विज्ञापन जारी किया गया था जिसे 2021 में वृद्धि कर 975 किया गया और अलग-अलग चरणों में भर्ती की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा चुका है लेकिन रिजल्ट नहीं निकलने की वजह से अभ्यर्थी अभी भी अधर में लटके हुए हैं।