खून से सने पत्थर के पास मिली युवक की लाश…
बिलासपुर, 30जूलाई 2022: कोटा क्षेत्र के ग्राम घोड़ामार में एक युवक की लाश मिली। लाश पर खून के निशान है। लाश नाले में पड़ी हुई थी। इसकी जानकारी बीजा गांव के लोगों ने तखतपुर पुलिस को दी। इस पर तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामला कोटा थाना क्षेत्र का होने के कारण कोटा थाना प्रभारी और स्टाफ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। युवक के पेंट के जेब से मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान शैलेश श्रीवास उम्र 32 साल निवासी बेलपान गांव के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले और पास में ही खून से सना हुआ एक पत्थर भी मिला है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है और बाद में उसे नाले में फेंक दिया गया है।