छत्तीसगढ़ की सड़कों पर काली सुबह: दो हादसे, छह मौतें…

छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने शुक्रवार की सुबह को मातम में बदल दिया। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में एक माजदा वाहन खाई में गिर गया, वहीं बलरामपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर ने तीन युवाओं की जान ले ली। दोनों हादसों में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
डैम के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी माजदा
शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे छुईखदान क्षेत्र के छिंदारी डैम के पास तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे मजदूरों से भरी माजदा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। छुईखदान टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि हादसे की प्रारंभिक जांच जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई या मानवीय लापरवाही के कारण।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राजेश साहू (28), मंगल चंद (30) और टिक्कू धनकर (31) के रूप में हुई है। सभी भरदाकला, छुईखदान के निवासी और तेंदूपत्ता संग्राहक मजदूर थे।
बलरामपुर में रात की सड़क पर सीधी टक्कर, तीन युवकों की मौत
दूसरा हादसा गुरुवार रात बलरामपुर जिले के ककना इलाके में हुआ। करीब 10 बजे दो बाइकों की सीधी टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।
हादसा ककना-कल्याणपुर मार्ग में ककना नर्सरी के पास हुआ। एक बाइक पर सवार आनंद भुइयां (20) और उसके रिश्तेदार लाल बाबू भुइयां (19) बरियो से सिधमा लौट रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर तुलसी अगरिया (30) और कृष्णा खलखो (18) सिधमा से मदनेश्वरपुर की ओर जा रहे थे।
तेज रफ्तार के चलते दोनों बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। आनंद भुइयां और तुलसी अगरिया की मौके पर ही मौत हो गई। लाल बाबू और कृष्णा को गंभीर चोटें आईं।
बरियो चौकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान लाल बाबू भुइयां ने भी दम तोड़ दिया। कृष्णा खलखो का इलाज जारी है।