पंजाब में स्टार्स पर खतरा: गैंगस्टरों के निशाने पर सिंगर-एक्टर और उनके परिवार, बढ़ रही फायरिंग-धमकी की घटनाएं

पंजाब में एक बार फिर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े चेहरों पर खतरा मंडरा रहा है। ताजा मामला 4 जुलाई का है, जब मोगा में एक्ट्रेस तानिया कंबोज के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह पर उनके क्लीनिक में गोलीबारी की गई। हमलावर मरीज बनकर क्लीनिक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

यह कोई अकेला मामला नहीं है — बीते कुछ वर्षों में सिद्धू मूसेवाला, परमीश वर्मा, गिप्पी ग्रेवाल, बब्बू मान, करण औजला, एपी ढिल्लों और कई नामचीन पंजाबी कलाकारों को जान से मारने की धमकियां या हमले झेलने पड़े हैं। इन घटनाओं ने इंडस्ट्री में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।

जानिए अब तक किन स्टार्स पर हमले या धमकी दी जा चुकी है:

परमीश वर्मा पर हमला – गोली लगने के बाद खुद चलाकर पहुंचाए अस्पताल

13 अप्रैल 2018 को मोहाली में उनकी कार पर फायरिंग की गई। एक गोली उनके पैर में लगी, बावजूद इसके उन्होंने खुद 6 किलोमीटर कार चलाकर SSP को सूचना दी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने ली थी।

गिप्पी ग्रेवाल को मिली चमकीला जैसे हालात बनाने की धमकी

1 जून 2018 को गिप्पी ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें दिलप्रीत बाबा से वॉट्सऐप मैसेज आया, जिसमें फिरौती मांगी गई और अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

मनकीरत औलख को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

मार्च 2022 में बंबीहा गैंग ने मनकीरत को “स्वर्ग सिधार जाने से दस मिनट बचा” जैसी धमकी दी। आरोप लगाया गया कि वह लॉरेंस गैंग से जुड़ा है और अमीर सिंगर्स की जानकारी लीक करता है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या – गैंगवार की सबसे बड़ी घटना

29 मई 2022 को मानसा में दिनदहाड़े उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। 30 से अधिक गोलियां चलाई गईं। हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़, लॉरेंस विश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया ने ली थी।

बब्बू मान को गोल्डी बराड़ से धमकी

17 नवंबर 2022 को बब्बू मान को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी। मामला पंजाब के DGP तक पहुंचा।

करण औजला को बंबीहा ग्रुप की खुली चेतावनी

एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि चाहे जितनी सफाई दो, लॉरेंस गैंग से मंच साझा करने का ‘हिसाब’ जरूर होगा। मामला तब उछला जब करण औजला का वीडियो लॉरेंस के भाई अनमोल के साथ सामने आया।

एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग

1 सितंबर 2024 की रात वैंकूवर स्थित घर पर फायरिंग हुई। जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली। फेसबुक पोस्ट में अंडरवर्ल्ड और सलमान खान जैसे उदाहरण देकर धमकी को प्रचारित किया गया।

पिंकी धालीवाल के घर गोलीबारी, काला राणा गैंग का नाम

14 मई 2025 को मोहाली स्थित घर पर 7 राउंड फायरिंग हुई। मौके पर मिली पर्ची में “काला राणा” का जिक्र था। 7 जून को सीआईए खरड़ ने शूटर को गिरफ्तार किया।

तानिया के पिता पर मोगा में हमला – लखबीर सिंह के गुर्गे गिरफ्तार

4 जुलाई को उनके क्लीनिक में घुसकर दो हमलावरों ने फायरिंग की। पुलिस जांच में सामने आया कि आतंकी लखबीर सिंह रोडे के नेटवर्क ने यह टारगेट किलिंग की साजिश रची थी। मुठभेड़ के बाद 3 गुर्गे गिरफ्तार किए गए।

अब क्या? इंडस्ट्री में खौफ का साया

अब तक 10 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कलाकारों या उनके परिजनों से सोशल मीडिया पर, कॉल या फिर ग्राउंड लेवल पर धमकी या हमला किया गया। पंजाब पुलिस लगातार सुरक्षा बढ़ाने और गैंग नेटवर्क को तोड़ने का दावा कर रही है, लेकिन फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में डर का माहौल साफ नजर आने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed