रायपुर , 04 अप्रैल 2023 : उत्कल गौरव मधुसूदन दास को उनकी पुण्यतिथि पर राजधानी शहर रायपुर में महिला पुलिस थाना के सामने स्थित उनकी मूर्ति के स्थल पर पहुंचकर रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी सहित नगर के गणमान्यजनों, उत्कल समाज के सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने नगर निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से रखे गये संक्षिप्त एवं गरिमामयी आयोजन में उत्कल गौरव मधुसूदन दास को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.