कांकेर/ KBC के नाम पर अगर आपको कोई फोन आये तो संभल जाए। कहीं आप भी ठगी का शिकार ना हो जाये, क्योंकि कांकेर में केबीसी में इनाम की राशि दिये जाने का हवाला देकर सीआरपीएफ जवान से 18 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। जवान ने 18 लाख रुपये की यह राशि जमा करने के लिए अपने रिश्तेदारों से उधार मांग कर दी है। दरअसल पूरा मामला दुधावा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटलभट्टी का है, जहाँ के रहने वाले सीआरपीएफ जवान दिलराज मरकाम को जनवरी महीने में फोन आया। जिसे कहा गया कि वह केबीसी से बोल रहे है और 25 लाख रुपये का इनाम लगा है। राशि पाने के लिए पैसे की बात कही गई।
जवान ने देर ना करते हुए धीरे-धीरे कर 18 लाख रुपये दिये गए अकाउंट नंबर में जमा कर दिए। पैसे कम पड़ने पर जवान ने अपने रिश्तेदारों से भी पैसे उधार लेकर जमा कर दिये। लेकिन जब पैसे नहीं मिले तो जवान को ठगी का अंदेशा हुआ और जवान की पत्नी ने दुधावा थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।