CRIME NEWS : 500 रुपये मांगने पर युवक की चाकू घोपकर कर दी हत्या, जानिये क्या है पूरा मामल…
नई दिल्ली, 20 जुलाई 2022 : दिल्ली के ज्योति नगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहाँ उधार के 500 रुपये मांगने पर एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने शराब पीने के लिए मृतक 35 वर्षीय जावेद से रुपये लिए थे। मृतक ने उससे रुपये मांगे तो वह भड़क गया और चाकू घोपकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जावेद परिवार के साथ कर्दमपुरी इलाके में रहता था। परिवार में पिता अब्दुल गफ्फार, भाई परवेज, दो बहनें, पत्नी निगत, बेटी और बेटा है। मृतक मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार इलाके में रहने वाला आरोपी उबेद शराब पीने के लिए जावेद से रुपये मांगता रहता था। उसने जावेद से 500 रुपये लिए थे। 15 जुलाई की रात जावेद खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था।
तभी रास्ते में उसे उबेद मिल गया। जावेद ने उससे अपने 500 रुपए मांगे तो वह भड़क गया और पेट में चाकू घोप दिया। घायल जावेद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टर ने जावेद को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी उबेद को गिरफ्तार कर लिया है।
