CRIME NEWS : बेरहम पिता ने अपनी ही बेटी और दामाद की हत्या, जानिये क्या थी हत्या की वजह…

तमिलनाडू, 22 जुलाई 2022 : प्रदेश के तूतीकोरिन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां एक पिता ने ही अपनी बेटी और दामाद की हत्या घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद में पुलिस थाने जाकर खुद को सरेंडर कर दिया। दरहसल बेटी ने अपनी मर्जी से लव मेरिज की थी जिससे पिता नाखुश था। शादी करने के बाद पिता ने पुलिस में बेटी के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करायी थी। लेकिन बाद में लव मेरिज कर बेटी पुलिस के सामने हाजिर हो गई। वही बाद में पुलिस ने मामले को रफादफा कर दिया। जिसके बाद बेटी परिजनों को शादी की सूचना दी कि उसने शादी कर ली है। शादी के बाद पिता ने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया और बेटी-दामाद को बातें सुनाने लगा। वहीं एक दिन मौका पाकर पिता ने अपनी बेटी-दामाद की हत्या कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी किराए के मकान में रहते थे। एक युवक ने उनके घर पहुंचकर कपल के साथ बुरी तरह से मारपीट की जिसके बाद विवाद को देखते हुए आसपास के लोगों ने दोनों को बचाने पहुंच गए लेकिन आरोपी ने आपसी विवाद बताते हुए सब को दूर रहने को कहा। पिता ने दोनों को इतनी बुरी तरह से पीटा की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि दोनों कपल एक-दूसरे के रिश्तेदार थे। पिता की हत्या करने की वजह सिर्फ इतनी थी कि युवती शिक्षित थी और प्रेमी अनपढ़ था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed