CRIME NEWS : प्रेमी ने प्रेमिका पर किया चाकू से वार, फिर सीने में गोली मारकर कर दी हत्या…

उत्तर प्रदेश, 15 जुलाई 2022 : बांदा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहा कथित प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, युवक ने महिला पर पहले चाकू से हमला किया, इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आस-पास के इलाकोंमें डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि इन दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों पहले लड़की की शादी हो गई थी. महिला के मायके आने पर प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया और बाद में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, जिले के गांव में एक युवती का इलाके के युवक के साथ काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसकी शादी पिछले एक महीने पहले हो गई थी।  महिला अपने खेत पर जा रही थी की इस दौरान प्रेमी मिल गया। बातचीत के दौरान वह भड़क गया. उसने प्रेमिका पर चाकू से वार किया. इसके बाद सीने में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आरोपी प्रमोद गिरफ्तार कर लिया है।