भोपाल में बीजेपी नेता सरोज पांडेय की आशुतोष राणा से सौजन्य भेंट, संगठनात्मक जिम्मेदारियों पर चर्चा

भोपाल/रायपुर। बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव और महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरोज पांडेय इन दिनों मध्य प्रदेश में संगठनात्मक कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। हाल ही में उन्होंने भोपाल में स्थानीय नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं।

बीजेपी नेता सरोज पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि भोपाल विमानतल पर उनकी हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा से सौजन्य भेंट हुई। आशुतोष राणा भारतीय फिल्म उद्योग में एक प्रतिष्ठित नाम हैं और हिंदी के साथ-साथ मराठी, कन्नड, तेलुगू, और तमिल फिल्मों में भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सरोज पांडेय भाजपा की एक प्रमुख नेता हैं। वे दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं और छत्तीसगढ़ विधानसभा में वैशाली नगर से विधायक भी रह चुकी हैं। 2018 में उन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के लेखराम साहू को पराजित कर भाजपा के लिए महत्वपूर्ण जीत दर्ज की थी।