निगम जोन 9 ने मोवा स्थित काकाजी स्वीट दुकान पर स्वच्छता उल्लंघन पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया
रायपुर, नगर निगम रायपुर के जोन 9 द्वारा मोवा क्षेत्र के काकाजी स्वीट दुकान में गंदगी मिलने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर, जोन 9 के कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया।
स्वच्छता निरीक्षण के दौरान, मोवा स्थित काकाजी स्वीट दुकान में गंदगी पाई गई, जिससे संबंधित जनशिकायत सही साबित हुई। इस पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे के नेतृत्व में टीम ने दुकानदार को चेतावनी देते हुए जुर्माना लगाया और शिकायत का त्वरित समाधान किया।