निगम जोन 6 ने देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के परिपेक्ष्य में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में एमएमयू में 70 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया

रायपुर -छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन के निर्देश के परिपालन में देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती दिनांक 31 मई 2025 के परिपेक्ष्य में नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी,जोन 6 जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार और जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव और कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा के मार्गदर्शन में नगर निगम जोन 6 की टीम द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट ( एमएमयू ) के माध्यम से आज जोन 6 के अंतर्गत शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर टिकरापारा में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जोन 6 के समाधान शिविर स्थल पर 70 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको चिकित्सकों से आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिलवाकर आवश्यकता के अनुसार दवाईयाँ प्रदत्त करवाई गयीं.