निगम जोन 5 ने कुशालपुर रिंग रोड नम्बर 1 में लगभग 2 हजार वर्गफुट में किये गए अवैध व्यवसायिक निर्माण को हटाने कार्यवाही की

रायपुर -आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 द्वारा कुशालपुर रिंग रोड न. 1 में श्रीमती रही बाई फंदे, श्री श्याम फंदे द्वारा लगभग 2000 वर्गफुट भूमि पर किए गए अवैध व्यावसायिक भवन निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गयी है| साथ ही रायपुरा चौक से रोहिणीपुरम तालाब तक दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के बाहर सड़क पर लगाए गए 8 अवैध शेड को भी हटाने की कार्यवाही की गयी है.
उक्त कार्यवाही नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 5 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के निर्देशानुसार जोन नगर निवेश और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता श्री कमलेश मिथलेश, उप अभियंता श्री संस्कार शर्मा, श्री टिकेन्द्र चंद्राकर, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री प्रेम मानिकपुरी एवं अन्य सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में की गयी.