निगम सफाई मित्र को देकर सबसे स्वच्छ शहर बनाने भागीदार बनने का लिया संकल्प…

रायपुर , 09 जून 2023 : स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के तहत आने वाले रहवासी क्षेत्र संकल्प कॉलोनी फेस 2 के रहवासियों ने संकल्प लिया कि सूखा एवं गीला कचरा एकत्रित करके अलग-अलग करके निगम के सफाई मित्र को देंगे एवं रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाएंगे.
संकल्प कॉलोनी फेस 2 के सभी रहवासियों ने नगर निगम जोन 9 के जोन स्वास्थ्य अधिकार रवि लवनिया, वार्ड के सफाई ठेकेदार ओमलाल डहरिया सहित आवासीय कॉलोनी के अध्यक्ष हरीश नायक, महामंत्री सातों पनका, सचिव सहदेव सोनी, कोषाध्यक्ष सूरज यादव, संदीप भारती, पिंटू, शत्रुघ्न बाग की उपस्थिति में सामूहिक स्वच्छता भागीदारी संकल्प लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed