कोरोना अपडेट : प्रदेश में बीते 24 में 165 लोगों संक्रमित मिले, वहीं 178 मरीज स्वस्थ हुए…
रायपुर 06 जुलाई 2022: छतीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश की पॉजिटिव दर 1.54 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में हुए 10 हजार 696 सैंपलों की जांच में 165 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 178 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।
महासमुंद एवं कोरिया से 01-01, कांकेर, रायगढ़ एवं सूरजपुर से 02-02, बस्तर, धमतरी, बलरामपुर एवं जशपुर से 03-03, कोरबा एवं जांजगीर-चांपा से 04-04, मुंगेली एवं कबीरधाम से 05-05, सरगुजा से 06, बेमेतरा से 08, बलौदाबाजार से 11, बिलासपुर से 17, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 30, रायपुर से 35 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 3 जिले गरियाबंद, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।
a