रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 20 मरीज मिले हैं। रायपुर में जहां 7 नये कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 3, गरियाबंद में 2, बस्तर में 2, रायगढ़ में 2 मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 138 पहुंच गया है। रायपुर में जहां एक्टिव मरीजों की संख्या अब 39 पहुंच गयी है, वहीं रायगढ़ में सबसे ज्यादा 42 केस हैं। वहीं दुर्ग में 24 और बस्तर में 5 मरीज हैं।