यूपी में रोते हुए खाने की गुणवत्ता की शिकायत करने वाला सिपाही, मुझे जबरन छुट्टी पर भेजा गया, हुआ विडियो वायरल..
उत्तर प्रदेश,13 अगस्त 2022: वायरल वीडियो में फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) में मेस में खराब गुणवत्ता का खाना मिलने की रोते हुए शिकायत करने वाले सिपाही मनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि उसे जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। एक यूट्यूब न्यूज चैनल से बात करते हुए मनोज कुमार ने बताया, “मेस का खाना खराब मिलता है, दाल में पानी और सब्जी बेकार मिलती है। इस तरह का खाना हमेशा दिया जाता है।” मनोज कुमार ने बताया कि मैंने खाने की सुधार की बात की लेकिन मेरे साथ अभद्रता की गई। जिसके बाद में अपने खाने का वीडियो बनाया ट्विटर पर शेयर किया। मनोज ने कहा, “मुझे कमरे में बंद कर… फोन छीन लिया गया…मुझे मेंटल घोषित करने का • प्रयास किया गया… मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। “
