बेमेतरा, 05 जनवरी 2023 : बेमेतरा जिले में परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गोडमर्रा में दो युवक मोबाइल गेम को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायल एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मृतक मनोहर कोसरे गांव के ही किराना दुकान के पास मोबाइल गेम खेल रहा था। तभी आरोपी धर्मदास कोसरे से मोबाइल गेम खेलने की बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने गुस्से में आकर धर्मदास के ऊपर लात घूसे और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके चलते युवक वहीं दुकान के सामने गली में घायल होकर गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गया।
मारपीट की जानकारी ग्रामीणों ने घायल युवक के घर पर दी। परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन बाहरी चोट नहीं दिखने पर उसे घायल हालत में घर लेकर चले गए। लेकिन सुबह उठकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।