“विवादों में घिरे बाबा रामदेव को फिर मांगनी पड़ी माफी, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार”

3 अप्रैल को बाबा रामदेव ने पतंजलि शरबत लॉन्च करते हुए एक शर्बत कंपनी को ‘जिहादी’ कह दिया। इस बयान के बाद रूह अफजा बनाने वाली हमदर्द कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि पतंजलि बिना विवाद के अपना प्रोडक्ट बेच ही नहीं सकती।
मामला बढ़ता देख बाबा रामदेव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। यह पहली बार नहीं है जब बाबा रामदेव अपने विवादित बयानों को लेकर आलोचना के घेरे में आए हों। इससे पहले कोविड वैक्सीन, एलोपैथी दवाएं और डॉक्टरों पर दिए गए बयानों को लेकर भी उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा है।
उनके इन बयानों ने न केवल मेडिकल कम्युनिटी बल्कि आम जनता के बीच भी बहस को जन्म दिया है। इन सभी घटनाओं की झलक आप वीडियो में देख सकते हैं।