अनैतिक आचरण के चलते कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित…

नई दिल्ली : महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित किया गया। 54 दिन बाद उनकी सांसदी चली गई। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि महुआ का आचरण अनैतिक है।
बता दें महुआ मोइत्रा पर कैश-फॉर-क्वेरी मामले में जांच चल रही थी. इस मामले में एथिक्स कमिटी के सामने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपना पक्ष भी रखा था.
इसके बाद कमेटी ने फैसला सुनाते हुए अपनी रिपोर्ट रखी, जिसमें उनके निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया गया. इसके बाद वोटिंग हुई और उन्हें संसद से निष्कासित कर दिया गया.