दिल्ली दौरे पर गरमाई कांग्रेस: बैज के तंज पर भगत का करारा जवाब, बढ़ी अंदरूनी खींचतान?

रायपुर। कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली के बीच पार्टी के दो बड़े नेताओं के बीच जुबानी टकराव ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बीच दिल्ली दौरे को लेकर तीखी बयानबाजी सामने आई है, जिससे पार्टी में अंदरूनी मतभेद की अटकलें तेज हो गई हैं।

दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा था, “जिनके पास कोई नहीं होता, वे दिल्ली जाते हैं।” इस पर अमरजीत भगत ने पलटवार करते हुए कहा, “मैं टेंशन नहीं लेता, टेंशन देता हूं। जहां चार यार मिलते हैं, वहां बातें तो होती ही हैं।”

यह बयान उस समय आया जब भगत दिल्ली दौरे से लौटे, और उसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली में मौजूद थे।

ऐसे वक्त में जब कांग्रेस संविधान को बचाने की मुहिम में जुटी है, शीर्ष नेताओं की यह जुबानी जंग पार्टी की एकता और संदेश को कहीं कमजोर तो नहीं कर रही? यही सवाल अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।