राजनांदगांव पुलिस भर्ती घोटाले पर कांग्रेस की CBI जांच की मांग, सुसाइड मामले में उठे गंभीर सवाल

राजनांदगांव में शनिवार को पुलिस भर्ती प्रक्रिया से जुड़े एक कॉन्स्टेबल की खुदकुशी के बाद कांग्रेस ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। मृतक आरक्षक अनिल रत्नाकर पर भर्ती में लेन-देन के आरोप थे और उसने अपने सुसाइड नोट में अधिकारियों को बचाने की बात लिखी थी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा के इशारों पर घोटाले का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है। बैज ने कहा कि भाजपा सरकार चहेतों को पद देने और पद बेचने में शामिल है, और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

You may have missed