वैशाली नगर में आयुक्त राजीव पाण्डेय का निरीक्षण दौरा, जर्जर आवासों के पुनर्निर्माण व सड़क विकास कार्यों को मिली गति

भिलाई, 30 जून 2025।
नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रं. 02 आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने आज वैशाली नगर क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 23, घासीदास नगर में स्थित वाम्बे, अटल और रशने आवासों की गंभीर जर्जर स्थिति पर चिंता जताई गई।
इन आवासों की छत और दीवारों का प्लास्टर गिर रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। आयुक्त ने इन मकानों में रह रहे सैकड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवासों हेतु आवेदन कराने के निर्देश दिए। साथ ही पुनर्निर्माण हेतु विशेष योजना के अंतर्गत शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
🛣️ सड़कों और जल निकासी व्यवस्था के कार्यों का भी निरीक्षण
-
वार्ड क्रमांक 21 में ₹81 लाख और वार्ड क्रमांक 23 में ₹66 लाख लागत से प्रस्तावित सड़क निर्माण का जायजा लिया गया।
-
बुद्ध विहार नाला सफाई कार्य का अवलोकन किया गया। सफाईकर्मियों को ग्लब्स, मास्क और गमबूट अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिए गए।
-
कुरूद चौक अमृत मिशन उद्यान के सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की गई, जहां शोभायमान पौधों, कारपेट घास और अन्य सजावटी कार्यों के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
🧾 प्रमुख निर्देश
-
जोन आयुक्त येशा लहरे और कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा को नए आवासों के लिए पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेने के निर्देश
-
उप अभियंता अर्पित बंजारे को उद्यान संधारण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का आदेश
-
स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा को सफाईकर्मियों की सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश