“पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन” और “रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वेस्ट” का सराहनीय सहयोग जरूरतमंदों को मिलेगा निःशुल्क कंप्यूटर और सिलाई प्रशिक्षण

रायपुर। पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन और रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वेस्ट के संयुक्त प्रयास से समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए एक जनकल्याणकारी पहल की गई है। इस सहयोग के माध्यम से अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण और महिलाओं को सिलाई मशीन के माध्यम से मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट, न्यू राजेन्द्र नगर (CG-4 ढाबा के पास) स्थित परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, वहीं महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।
पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन की निदेशक कविता कुंभाज ने बताया कि, “हमारा लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक शिक्षा और हुनर की रोशनी पहुंचे। रोटरी क्लब के सहयोग से यह सपना साकार होता दिख रहा है।”
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वेस्ट के अध्यक्ष ने कहा, “हम हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता देते हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे मिशन ‘सेवा ही सर्वोपरि’ को धरातल पर उतारने का माध्यम हैं।”
इस पहल से जुड़ने के इच्छुक युवा और महिलाएं न्यू राजेन्द्र नगर, रोटरी क्लब परिसर में संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।