घोड़े और बाइक के बीच हुई टक्कर, सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल, देखें वीडियो…

सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के देवास में हुई एक सड़क दुर्घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे देख कोई भी घबरा जायेगा. वीडियो आधी रात का है जब सड़क पर गाड़ियों की बहुत कम आवजाही नजर आ रही है. इसी बीच एक घोड़े पर सवार शख्स को सड़क पार करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है जो एक कार के वहां से पास होने का इंतजार करता बीच रास्ते नजर आ रहा है.
collision between #bike and #horse#देवास #Dewas #MadhyaPradesh #viralvideo #Trending #accidente pic.twitter.com/XMlllAO0VP
— SuVidha (@IamSuVidha) April 20, 2023
जैसे ही कार वहां से गुजर जाती है वैसे घुड़सवार सड़क फिर से पार करने लगता है, तभी दूर से एक तेज रफ्तार बाइक आती नजर आती है और घोड़े को जोरदार टक्कर मार देती है. इसके बाद जो नजारा होता है वो देख किसी का भी मन विचलित हो उठेगा.