भारत की कॉफी निर्यात में बूम! इस वित्त वर्ष 2 अरब डॉलर पार करने की उम्मीद

नई दिल्ली, अक्टूबर 2025
भारत की कॉफी निर्यात में इस वित्त वर्ष जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि देश का कॉफी निर्यात 2 अरब अमेरिकी डॉलर (US$2 Billion) के रिकॉर्ड स्तर को पार कर जाएगा।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह वृद्धि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTA) और यूरोप तथा एशिया में भारतीय कॉफी की बढ़ती मांग की वजह से संभव हुई है।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “पिछले कुछ वर्षों में भारत ने उच्च गुणवत्ता वाली कॉफी के उत्पादन और निर्यात पर विशेष ध्यान दिया है। वैश्विक बाजार में भारतीय कॉफी की साख बढ़ रही है, जिससे निर्यातकों को बड़े अवसर मिल रहे हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कॉफी निर्यात में आई इस तेजी का स्वागत किया है। सरकार का कहना है कि यह भारत की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति और कृषि-आधारित उद्योगों के सशक्तीकरण का प्रमाण है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सरकार किसानों और निर्यातकों को नई तकनीक, वित्तीय सहायता और वैश्विक बाजार तक बेहतर पहुँच प्रदान कर रही है ताकि यह विकास लंबे समय तक बना रहे।

विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन और सप्लाई चेन में बदलाव के कारण कई देशों की कॉफी उत्पादन क्षमता प्रभावित हुई है। ऐसे में भारत जैसे स्थिर उत्पादक देशों से मांग लगातार बढ़ रही है।

भारतीय कॉफी की सबसे अधिक मांग इटली, जर्मनी, रूस और जापान जैसे देशों में है। साथ ही, नए बाजारों जैसे दक्षिण कोरिया, वियतनाम और अमेरिका में भी भारतीय कॉफी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

भारत का कॉफी निर्यात इस समय अपने स्वर्णिम दौर में है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि सरकार और उद्योग जगत इसी दिशा में कार्य करते रहे, तो भारत आने वाले वर्षों में विश्व कॉफी व्यापार का प्रमुख केंद्र बन सकता है।

You may have missed