बस्तर में आज सीएम विष्णुदेव साय का इन्वेस्टर मीट, बोले- नई नीति से छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा
जगदलपुर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर हैं। वे जगदलपुर के एक निजी होटल में आयोजित बस्तर इन्वेस्टर मीट में शामिल होंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई उद्योग नीति लागू होने के बाद लगातार इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रायपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और विदेशों में ऐसे आयोजन हो चुके हैं। अब बस्तर में पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है।
सीएम साय ने बताया कि नई इन्वेस्टर पॉलिसी में बस्तर पर विशेष फोकस किया गया है। इसमें एसटी, एससी वर्ग, महिलाएं और अग्नि-वीर सेवानिवृत्त जवान यदि उद्यमी बनना चाहें तो उन्हें विशेष प्रोत्साहन मिलेगा।
स्थानीय उद्योग और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
सीएम ने कहा कि बस्तर में छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को सीधा लाभ होगा और नए-नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
सरकार का कहना है कि बस्तर का विकास हमेशा प्राथमिकताओं में रहा है। इन्वेस्टर कनेक्ट इसी संकल्प को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सरकार के मुताबिक, समावेशी विकास की इस सोच के अंतर्गत उद्योग और निवेश को केवल आर्थिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण जैसे मूलभूत क्षेत्रों से भी जोड़ा गया है। ताकि बस्तर का विकास केवल औद्योगिक न रहकर सामाजिक उन्नति का आधार भी बने।
उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष पर हमला
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब भी दिया। कांग्रेस ने बीजेपी पर उप राष्ट्रपति चुनाव में वोट खरीदी का आरोप लगाया है। इस पर सीएम ने कहा—
“ऐसा बीजेपी नहीं करती है। सबको मालूम होना चाहिए कि एक वोट के लिए अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार गिर गई थी। बीजेपी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। उस समय चाहती तो कई वोट खरीदे जा सकते थे, लेकिन एक वोट के लिए अटल जी ने सरकार गिरा दी। ऐसी केवल बीजेपी ही कर सकती है।”
