चरागों की तरह हम सब गुजारे जिंदगी “आरिफ”, मौका था “द आर्टिस्ट गैलरी” द्वारा आयोजित ओपन माइक का…

रायपुर, 24जुलाई 2022: शनिवार को “द आर्टिस्ट गैलरी” द्वारा शो धड़कन 3.0 “ओपन माइक” प्रोग्राम को राजधानी रायपुर के वी.आई.पी. रोड-दीया कैफे में करवाया गया। संस्थापक रीत सिंह जो 17 साल की उमर में शायर और इस इवेंट कंपनी के फाउंडर हैं। इस धड़कन शो में गरियाबंद, भिलाई और रायपुर के कवियों ने अपनी शायरी और कविताओ से लोगो का मन मोह लिया।आने वाले इस 15 अगस्त को द आर्टिस्ट गैलेरी द्वारा एक विशाल कवि सम्मेलन और मुशायरा रखा जाएगा। सभी कवियों और शायरों को सम्मानित किया कभी जायेगा। प्रोग्राम में स्पेशल परफॉर्मर की भूमिका में शायर मोहम्मद आरिफ मलिक, पंखुड़ी, तथा श्रुति थे।

स्पेशल परफॉर्मर रहे “शायर *मोहम्मद आरिफ मलिक* ने अपने कलाम से खूब वाह-वाही बटोरी, उनकी ग़ज़ल के कुछ अशआर:-चरागों की तरह हम सब गुजारे जिंदगी “आरिफ” उजाला बांटता है पर दिया खामोश रहता है..

रीत सिंह द्वारा रचित:-हाँ कहा ना मैंने ये पागल है सबको अपना समझता है,तालाब होकर भी समंदर को अपना समझता है/

पंखुड़ी जी ने कुछ यूं लिखा:-मैय्यत एहसासों कि,जो कुछ साल पहले उठ चुकी,क्यूं कब्र पर उसकी वो गुलिस्तां सजाता है

श्रुति ने दिल की बात यू की:- मेरी खूबसूरत यादों के सहारे अपनी ज़िन्दगी गुज़ार देना,ये एहसास मुहब्बत ही तो है ।

 

You may have missed