30 जून को रिटायर होंगे मुख्य सचिव अमिताभ जैन, नए सीएस को लेकर मंथन तेज……see more

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इसके चलते प्रदेश के नए प्रशासनिक मुखिया को लेकर रायपुर से दिल्ली तक विचार-विमर्श का दौर जारी है। अगले तीन दिनों में प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलने की संभावना है। छत्तीसगढ़ कैडर के सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इस पद के लिए योग्य माने जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल दौड़ में केवल तीन नामों की चर्चा प्रमुखता से हो रही है।

मनोज पिंगुआ सबसे आगे, दिल्ली में की मुलाकात

1994 बैच के आईएएस मनोज पिंगुआ इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। शांत, सौम्य और साफ-सुथरी छवि के अधिकारी पिंगुआ मुख्यमंत्री सचिवालय की पहली पसंद हैं। शुक्रवार को वे दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिले। माना जा रहा है कि यह मुलाकात उनकी संभावित नियुक्ति के संकेत के रूप में देखी जा रही है।

दो नाम दिल्ली को भेजे गए

नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की ओर से दो नाम – मनोज पिंगुआ और सुब्रत साहू – केंद्र सरकार को भेजे गए हैं। सुब्रत साहू 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सहकारिता एवं धार्मिक न्यास विभाग के एसीएस हैं। हालांकि, पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार में मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े होने के कारण भाजपा नेतृत्व में कुछ लोग उनके नाम पर असहज बताए जा रहे हैं।

क्या अमित अग्रवाल लौटेंगे?

1993 बैच के अधिकारी अमित अग्रवाल वर्तमान में दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर हैं और औषधि विभाग के सचिव पद पर कार्यरत हैं। उनके पास पीएमओ में काम करने का अनुभव भी है, लेकिन बीते 9 वर्षों से प्रदेश से बाहर रहने और छत्तीसगढ़ की जमीनी प्रशासनिक समझ की कमी को उनकी सबसे बड़ी कमजोरी माना जा रहा है। यदि वे छत्तीसगढ़ लौटने से मना करते हैं तो पिंगुआ की दावेदारी और मजबूत होगी।

सीनियर होने के बावजूद दौड़ से बाहर

  • रेणु पिल्ले (1991 बैच): प्रशासनिक दृष्टिकोण से व्यवहारिक नहीं मानी जा रही हैं।

  • ऋचा शर्मा (1994 बैच): कार्यशैली में जटिलता।

  • निधि छिब्बर (1994 बैच): परिवार दिल्ली में, लौटने की संभावना नहीं।

  • विकासशील (1994 बैच): वर्तमान में एशियाई विकास बैंक में हैं, पहले ही इनकार कर चुके।

अंतिम फैसला जल्द

सूत्रों के अनुसार, अंतिम फैसला केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति के बाद लिया जाएगा। अगले 72 घंटों में नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed