मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 10 दिवसीय विदेश दौरा पूर्ण, 30 अगस्त को लौटेंगे रायपुर
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दस दिन के विदेश प्रवास को संपन्न कर आगामी 30 अगस्त को रायपुर लौटेंगे। उनकी वापसी पर शहर जिला भारतीय जनता पार्टी ने भव्य स्वागत की तैयारियाँ की हैं। जैसे ही मुख्यमंत्री का विमान रायपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनका जोरदार अभिनंदन करेंगे।
स्वागत की तैयारियों को लेकर गुरुवार को रायपुर शहर जिला भाजपा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया गया। भाजपा ने यह भी निर्णय लिया है कि एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री निवास तक एक भव्य रैली निकाली जाएगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साय अपने विदेशी प्रवास के दौरान जापान और दक्षिण कोरिया पहुँचे थे। वहाँ उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से जुड़े प्रमुख उद्योगपतियों से भेंटवार्ता की। इसके साथ ही वे जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में भी शामिल हुए। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में उन्होंने देश के सबसे बड़े वाणिज्य संगठन इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन जिन सिक युन और उपाध्यक्ष किम की ह्यून से मुलाकात कर निवेश और औद्योगिक सहयोग पर चर्चा की।
विदेश यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे।
