मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का शुभारंभ, बच्चों के बीच बैठकर जाना पढ़ाई का हाल

जशपुर | 28 जून 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड के बगिया हाईस्कूल पहुँचे, जहाँ उन्होंने नन्हें विद्यार्थियों के साथ समय बिताया और ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा तीसरी और चौथी की छात्राओं के बीच बैठकर उनकी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी बातें आत्मीयता से पूछीं।
मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान छात्रा डॉली गुप्ता से उसका नाम और गाँव पूछा और स्नेहपूर्वक कहा –
“पढ़ाई ठीक से करना है न… मोबाइल ज्यादा नहीं देखना।”
उन्होंने सभी बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी और मोबाइल से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।