रायपुर : राज्य खेल अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद सेकंड लेफ़्टिनेंट राजीव पांडेय की माता शकुंतला पांडेय का सम्मान किया।
शहीद सेकंड लेफ़्टिनेंट राजीव पांडेय विश्व के सबसे उच्चे युद्ध स्थल में शहीद हुए थे और उनको मरणोपरांत विरचरक्र से सम्मानित किया गया,वे छत्तीसगढ़ के प्रथम विरचक्र से डेकोरेटेड ऑफिसर है ।
ज्ञात हो कि राज्य खेल अलंकरण में शहीद राजीव पांडेय जी के नाम से राज्य सरकार द्वारा सर्वोच सम्मान दिया जाता है।