रायपुर , 7 फरवरी 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच टकराव बढ़ता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पुलिस लाईन हेलीपेड से रायपुर जिले के ग्राम भानसोज के लिए रवाना हुए। हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा करते वक़्त बड़ा बयान दिया कहा पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को स्मृति लोप हो गया है।
पहले 56% नहीं 58% आरक्षण का प्रावधान था। वर्तमान में 82% नहीं 76% आरक्षण का प्रावधान है। विधानसभा में चर्चा हुई तो डॉ. सिंह ने विरोध क्यों नहीं किया? भाजपा नहीं चाहती कि आरक्षण मिले। डॉ. रमन एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के विरोधी हैं। सीएम बघेल ने कहा कि राज्यपाल वहीं काम कर रही जो डॉ. रमन कह रहे हैं। भाजपा राजभवन कार्यालय चलाने का काम कर रही है।
आरक्षण मामले में न्यालय की ओर से राज्यपाल को नोटिस दिए जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि विधानसभा से पारित बिल के मामले में राज्यपाल सरकार से सवाल नहीं कर सकतीं। आगे कहा की राज्यपाल खुद अपने अधिकारों का दुरुप्योग कर रही है। राज्य सरकार के फसलों से ही राज्यपाल काम करते है।