रायपुर , 19 अप्रैल 2023 : छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन घोटाले में एक IAS समेत दर्जनभर कारोबारी और अफसर जेल की हवा खा रहे है। वही आबकारी घोटाले में भी संदेहियों की तलाश जोर-शोर से शुरू हो गई है जिसमे अनिल टुटेजा का नाम लगातार सामने आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक अनिल टुटेजा एक लम्बे समय से गायब है जबकि ED लगातार दो बार उन्हें तलब कर चुकी है, लेकिन उनका कोई पता नहीं, लिहाजा उनकी तलाश जारी है। सूत्र बताते है कि एपी त्रिपाठी और अनिल टुटेजा के अलावा कुछ शराब कारोबारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, कहा जा रहा है की टुटेजा पिछली बार बीमार होने का नाटक करके बच गए थे।
वहीँ आबकारी विभाग के कर्ता-धर्ता अरुणपति त्रिपाठी भी गायब है , और यह दोनों लेन-देन का ब्यौरा एक प्राइवेट व्यक्ति के साथ साझा किया करते थे। फिलहाल, ED एक बड़ी कार्यवाही की ओर बढ़ रही है।