छत्तीसगढ़ की राजकीय पक्षी “मैना” दिखी रायपुर की सड़क पर…

रायपुर 2 दिसंबर 2023: नगर निगम मुख्यालय “गांधी सदन” के पास महज 100 किलो कबाड़ से बनी छत्तीसगढ़ की राजकीय पक्षी मैना की खूबसूरती सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।दुर्लभ पक्षी की इस प्रजाती में संरक्षण के प्रति जागरूकता के दृष्टिकोण से हीरा ग्रुप और यंग इण्डियन रायपुर चैप्टर ने यह मॉडल तैयार किया है। इसे बनाने के लिए लोहे की प्लेट, चेन, सरिया, गियर प्लेट जैसी फैक्ट्री और घरों से निकलने वाले अनुपयोगी सामानों का उपयोग किया गया है।
इस मॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया ग्रुप में ट्रेंड कर रही हैं और लोग इस पक्षी के बारे में कई दिलचस्प जानकारी जुटा रहे हैं।