छत्तीसगढ़ : छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा , नदी में नाव पलटी…

बिलासपुर , 31 अक्टूबर 2022 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. बताया जा रहा है कि अरपा नदी स्थित छठघाट में लापरवाही पूर्वक बोटिंग के दौरान अचानक नाव पलट गईइस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक फोर सीटर बोट में सरकंडा थाना के 7 स्टाफ चढ़ गएइसी बीच बोट अनियंत्रित होकर नदी में पलट गईपुलिस जवानों के साथ टीम के कुल आठ सदस्य इसमें बैठकर सुरक्षा का जायजा लेने के बजाए मस्ती कर रहे थे, तभी अचानक नदी के बीचो बीच यह बोट पलट गई
आधी स्पीड के बीच ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ हैसरकंडा थाना की 4 सीटर बोट में 7 पुलिस कर्मी बैठे हुए थेबताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक लोगों के बैठने की वजह से बोट पलटी है।