छत्तीसगढ़ : धान खरीदी केंद्र में हाथियों का आतंक , ग्रामीणों में दहशत का माहौल…

रायगढ़ , 05 जनवरी 2023 :  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। बताया जा रहा है की देर रात शहर के नजदीक बंगुरसिया धान उपार्जन केंद्र में एकाएक हाथियों का दल पहुंच गया। जिसके कारण समिति के पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार समिति के पदाधिकारी व चौकीदार केंद्र में रखे धान की रखवाली कर रहे थे तभी हाथियों के चिंघाडऩे की आवाज आई। वहां धान की सुरक्षा में लगे समिति के पदाधिकारियों ने हाथियों के चिंघाड़ को सुनकर अपने सुरक्षित जगह में अपनी जान बचाकर वन विभाग के अधिकारियों व गांव के लोगों को सूचना दिए।
कुछ देर तक हाथियों का दल उक्त उपार्जन केंद्र में धान खाने में लगे रहे कुछ देर बाद हाथियों का दल धान के बोरी को लेकर जंगल की ओर चले गए। हांलाकि केंद्र से से हाथियों का दल चले गया लेकिन वहां निगरानी कर रहे लोगों के बीच दहशत व्याप्त था।
उक्त उपार्जन केंद्र के पदाधिकारी व गांव के लोगों में हाथियों को लेकर दहशत का माहौल व्याप्त है। धान खरीदी होते तक फिर से हाथियों का दल आने की संभवना जताई जा रही है।