छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 साल पूरे, रजत जयंती वर्ष पर रायपुर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
नए विधानसभा भवन का करेंगे शिलान्यास, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
रायपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर आएंगे और मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्य सरकार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा—
“यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। प्रधानमंत्री मोदी के हाथों राज्य को नए विकास कार्यों की सौगातें मिलेंगी।”
नया विधानसभा भवन बनेगा धरोहर
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, राज्योत्सव के दौरान पीएम मोदी नवा रायपुर में बनने वाले नए विधानसभा भवन का शिलान्यास करेंगे। यह परिसर आधुनिक तकनीक और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाला होगा। माना जा रहा है कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर साबित होगा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री रायपुर में कमिश्नरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
पिछली बार कब आए थे पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी पिछली बार 30 मार्च 2025 को बिलासपुर दौरे पर आए थे। इससे पहले अप्रैल 2024 में वे तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे।
-
23 अप्रैल 2024 को सक्ती (जांजगीर-चांपा) और धमतरी में सभाएं हुईं।
-
24 अप्रैल को अंबिकापुर में सरगुजा लोकसभा सीट के लिए जनसभा की।
-
इस दौरान पीएम मोदी रायपुर के राजभवन में भी ठहरे थे।
5 साल में तैयार हुआ नया विधानसभा
नए विधानसभा भवन से एक दिलचस्प तथ्य जुड़ा है। इसका भूमि पूजन 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था। उस समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे और भवन का नाम प्रदेश की पहली सांसद मिनी माता के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया था।
2023 में भाजपा की सरकार आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने निर्माण कार्य की समीक्षा की। लगभग पांच साल बाद नया विधानसभा परिसर तैयार हो चुका है और अब पीएम मोदी इसके शिलान्यास से इसे औपचारिक रूप से राज्य को समर्पित करेंगे।
